राज्य की भाजपा सरकार कर रही जनहित के कार्य :- रामेश्वर मीणा

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! 4 मार्च :- भारतीय जनता पार्टी बूंदी जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा का तालेड़ा आगमन पर तालेड़ा कस्बे में तालेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष पटेल दुर्गा शंकर चौधरी की अगवाई में भाजपा के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है आमजन के कार्य में तत्परता से जुट जावे और राज्य में एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलवाएं । मीणा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है इनसे जनता को अवगत करावे इस दौरान उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर, जिला प्रवक्ता अनिल जैन तालेड़ा,पूर्व जिला परिषद सदस्य हितेंद्र सिंह खेड़ला, लक्ष्मीकांत श्रृंगी बाबू गुर्जर , रामावतार राठौर ,बलवंत सिंह हाडा ,राजेंद्र चौधरी ,जसवीर सिंह ,रुक्मणी मंत्री सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे