दो दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता प्रारंभ.

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय, २८वीं उत्तर प्रदेश सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-२०२५, १० व ११ अप्रैल को एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग ६५० खिलाड़ी (महिला व पुरूष) प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय के उपकुलपति केपी सिंह १० अप्रैल को सुबह ९:०० बजे मुख्य अतिथि के रूप में औपचारिक उद्घाटन करेंगे और जिला अधिकारी रविंद्र कुमार सायं पांच बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेेंगे और खिलाडिय़ों का उत्सावर्धन व मार्गदर्शन करेंगे।
इस चैंपियनशिप के आयोजन के लिए प्रदेश स्तर के लगभग २० टेक्निकल ऑफिशियल उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संध द्वारा नियुक्त किए गए हैं।
आयोजकों ने बताया कि पहली बार बरेली में कोई प्रदेश एथलेटिक्स चैंपियनशिप जिला एथलेटिक्स संघ बरेली द्वारा कराई जा रही है जिससे कि बरेली के खिलाड़ी जागरूक हों और उन्हें प्रोत्साहन मिले।
इस अवसर पर अध्यक्ष जयप्रकाश देवनानी, उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, सचिव गजेन्द्र तोमर, सह सचिव अजय कश्यप, आशीष आरी, दिनेश गिरी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव, व अशोक यादव मौजूद रहे।