रामपुर शाहबाद
शादी के कार्ड को लेकर विवाद भाइयों में मारपीट में एक घायल- रेफर

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर/शाहबाद । मंगलवार को आपसी विवाद के चलते हैं एक गंभीर रूप से घायल शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी 51 वर्षीय कमरुद्दीन को उनके ही चचेरे भाई अली अहमद ने बुरी तरह पीटा कमरुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया चचेरे भाई अली अहमद के लड़के की शादी है तो उनके समधी मेरे घर शादी का कार्ड लेकर आए थे ।बस इसी बात को लेकर अली अहमद ने गाली बकना शुरू कर दिया जब मैने इसका विरोध किया तो अली अहमद ने लाठी से बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। ओर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला कमरुद्दीन को परिवार के लोग निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद लेकर पहुंचे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कमरुद्दीन की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया