जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग शॉप का आयोजन होगा आज

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी ! बूंदी स्थिति सेवन हिल्स होटल पर होने वाली जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग शो की तैयारियों को आयोजन समिति द्वारा अंतिम रूप दिया गया! कार्यक्रम संयोजक ओम धगाल ने बताया कि बूंदी में पहली बार जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग शो का आयोजन किया जा रहा हे जिसमें बूंदी जिले के युवा भाई अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन अलग अलग श्रेणी में करेंगे विगत 10 दिनों से आयोजन समिति ने शहर में एवं जिले भर में जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में भागीदारी देने की अपील की हे। धगाल ने बताया कि कार्यक्रम सांय 5 बजे शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता होगे आज आयोजन समिति के सदस्यों के साथ सेवन हिल्स होटल पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हे यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यकम होने जा रहा हे जिसमें शहर की प्रतिभाओं को निखरने का सुनहरा मौका मिलेगा।इस दौरान आयोजन समिति सदस्य मनीष जैन,विवेक शर्मा,वसीम खान,नीरज बिलोची,अभिषेक,तुषार पारीक,मनीष मेवाड़ा ,नीरज बिलोची,अनिल अरशद,राजकुमार,धीरू,अंकुर धगाल,शिव मेवड़ा,आकाश नायक,दिवेश नायक,नरेश भड़ाना सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।