झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जिला अंडर 16 टूर्नामेंट प्रारंभ, सिमडेगा ने 9 विकेट से कोडरमा को किया पराजित

टूर्नामेंट का उद्घाटन सिविल एसडीओ एवं कार्यपालक अभियंता ने किया
जिला क्रिकेट संघ के मेजबानी में गांधी मैदान में हो रहा है क्रिकेट मुकाबला
एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा :स्थानीय गाँधी मैदान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर – 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हो गया है। इस टूर्नामेंट का मेजबानी जिला क्रिकेट संघ कर रही है। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन सिविल एसडीओ बैद्यनाथ उरांव एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा की ओर से किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों से अतिथियों और डीसीए सचिव रंजन कुमार की ओर से परिचय प्राप्त किया गया। मौके पर एसडीओ श्री उरांव ने कहा कि गोड्डा में खेलकूद का काफी अच्छा माहौल है। जिला क्रिकेट संघ की ओर से अपने वार्षिक कैलेंडर के अनुसार सभी वर्गों में क्रिकेट टूर्नामेंट समय-समय पर आयोजित की जाती है। इसके अलावा स्टेट से मिले आयोजन को डीसीए बेहतर तरीके से आयोजित कर खेल का अच्छा संदेश दे रही है। यहां के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन करें, शुभकामनांं देते हैं। मौके पर कार्यपालक अभियंता ने भी अपनी बातों को प्रमुखता से रखने का काम किया। इसके बाद टॉस की प्रक्रिया की गई। इधर, डीसीए कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि पहले मैच में कोडरमा बनाम सिमडेगा के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कोडरमा टीम ने लिया। निर्धारित 50 ओवर के खेल में कोडरमा टीम ने महज 29.02 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाया। कोडरमा के बल्लेबाज प्रियेश कुमार ने 32 गेंद में 24 रन एवं साहिल गुप्ता ने 8 रनों की पारी खेली। जबकि सिमडेगा के गेंदबाज दारस जुरेल ने 8 ओवर में 16 रन खर्च कर पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। वहीं, गेंदबाज मयंक भारती ने 7.02 ओवर मेंं महज चार रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलने उतरी सिमडेगा की टीम 10.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर मैच जीत लिया। सिमडेगा के बल्लेबाज फैजान खान ने 37 गेंद में 39 रन एवं हर्ष त्रिपाठी ने 17 रन बनाया। कोडरमा के गेंदबाज आकाश यादव ने एक विकेट हासिल किया। सिमडेगा ने 9 विकेट से कोडरमा टीम को पराजित किया।
वहीं, सिमडेगा के खिलाड़ी दारस जुरेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पांच हजार नकद एंंव ट्राफी देकर नवाजा गया। दौरान डीसीए सचिव रंजन कुमार, उपाध्यक्ष अमित बोस, शाहिद इकबाल, ऑब्जर्वर इब्ने हसन, निर्णायक ओप राय व कांजीलाल तथा स्कोरर ज्ञान रंजन के अलावा आयोजन सदस्यों में संजीव कुमार मुन्ना, सनोज कुमार, उद्धघोषक किरमान अंसारी, मुकेश मंडल, अंजन कुमार, अवधेश कुमार अब्बू, राहुल कुमार, संजीव कुमार पकोड़ी, मुकेश मोदी, प्रभु, सनम, तौसीफ, सूरज, वीरेंद्र, विजय, ऋषि, सिंधु, चिकू आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।