मनरेगा में हो रही धांधली का कौन है मास्टरमाइण्ड
मिठवल/सिद्वार्थनगर। जिले के विकास खण्ड मिठवल के तमाम ग्राम पंचायत में शाम होते ही रोजगार सेवक का जादूई खेल शूरु हो जाता है। आपको बता दें कि मनरेगा की एक मजदूर की मजदूरी एक दिन की 237 है तो 30 की कितना होगा-30×237=7,110 रूपये प्रतिदिन फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन को लूटने में ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम प्रधान लगे है। इसी मिठवल ब्लाक के ग्राम पंचायत सिसई कला 155 श्रमिक, तिलोरा 32 श्रमिक, उदयपुर 73 श्रमिक, कोटिया गडोडी 30 श्रमिक, हरैया 65 श्रमिक, भावपुर 72 श्रमिक आदि भष्ट्राचार को लेकर ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान जमकर मनरेगा योजना की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं जिम्मेदार आनलाइन में फोटो से फोटो हवा में लगाते हैं। ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव मनरेगा योजना में मालामाल हो रहें हैं। अब सवाल यह उठता है कि मनरेगा योजना में किसकी सह पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।क्या कमीशन के चक्कर में फर्जी हाजिरी का खेल हो रहा है?