पुलिस गुडवर्क : लापता शिक्षक आगरा से सकुशल बरामद
सादाबाद। अवगत कराना है कि दिनाँक 10 दिसबंर को एक व्यक्ति द्वारा थाना सादाबाद पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उसका पुत्र उम्र करीब 35 वर्ष जो एक शिक्षक है। दिनाँक 9 दिसबंर को घर से सादाबाद के लिए निकला था जो वापस नही आया है । काफी तलाश करने पर भी नही मिल रहा है । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी । घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा लापता व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को निर्देशित किया गया । तथा एसओजी टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा टीमों द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश हेतु उसके फोटो को लेकर आसपास के ग्राम मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उनके बारे में पूछताछ की गई तथा बस स्टैंड, ढाबों व बाजार आदि में भी बच्चे की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये ।तत्पश्चात इसी क्रम में उक्त व्यक्ति की फोटो विभिन्न व्हाटसएप्प ग्रुप आदि में प्रसारित कर सोशल मीडिया की मदद से उक्त व्यक्ति को खोजने का प्रयास किया गया । तथा डीसीआर/ कंट्रोल रूम के माध्यम से आस-पास के जनपदों को सेट के माध्यम से भी अवगत कराया गया । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राघव मय पुलिस टीम व एसओजी टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप टेक्निकल एड की मदद से लापता व्यक्ति को थानाक्षेत्र बमरोली कटारा जनपद आगरा से सकुशल बरामद कर लिया गया है । उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह घर से स्वयं बिना बताये चला गया था । इसके उपरान्त उक्त व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।