ओड़ीशा
सरकारी स्कूल की कक्षा 8 में खूनी वारदात, छात्र ने अपने क्लासमेट पर किया चाकू से हमला
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से एक बेहद संगीन वारदात सामने आई है. जहां एक सरकारी स्कूल के 14 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार को अपने क्लासमेट पर चाकू से हमला करदिया. इस हमले में उस लड़के की जान बाल-बाल बच गई. आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जिला पुलिस के मुताबिक, यह वारदात पट्टामुंडई ग्रामीण पुलिस थाना इलाके की है. थाने के प्रभारी निरीक्षक पद्मालय प्रधान ने इस बारे में पीटीआई को बताया कि उनके थाना क्षेत्र में आने वाले तेलंगबसंत नोडल अपर प्राइमरी स्कूल की एक क्लास में हुई.
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पद्मालय प्रधान ने आगे बताया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. मामला दर्ज हो जाने के बाद कक्षा 8 के आरोपी छात्र को हिरासत में लिया गया है.