बीजेपी ने हमेशा लोकतंत्र और सवैधानिक मूल्योंका तिरस्कार किया- पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर
एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी 25 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक निजी रिसोर्ट में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई भी मौका नही छोडती। इस बार तो हद ही पार कर दी, संविधान के पचहतर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी। अडानी, मणिपुर संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई। इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबदधताअभिनन्दन याद दिलाई। समता, समानता और न्याय के डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई और सतापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की। यही नही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी। अमित शाह ने कहा की अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम से अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहा है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जब तक अमित शाह इस्तीफा नही देगे, हम विरोध जारी रखेगें। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक हरिमोहन शर्मा जिला अध्यक्ष सीएल प्रेमी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, प्रतिष्ठा यादव, अनिता मीणा,, सत्येश शर्मा, संदीप पुरोहित, शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, प्रेमशंकर, दिनेश शमी, आदि मौजूद रहे ।