विधायक ने जल समस्या के समाधानके अधिकारियों को दिए निर्देश
नपीटी ब्यूरो किशनगढ़बास :
किशनगढ़बास : समीपवर्ती गाँव इस्माइलपुर के ग्रामीण जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता व लाइनमैन के खिलाफ जल कनेक्शन नही करने की शिकायत को लेकर विधायक दीपचन्द खैरिया से मिले। विधायक खैरिया के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि गाँव इस्माइलपुर में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता व लाइनमैन प्रभुदयाल के खिलाफ जल कनेक्शन नही करने व परेशान करने की विधायक से शिकायत की। ग्रामवासियो ने बताया कि दोनों कर्मचारियों पर पानी पर राजनीति कर गाँव के लोगो को परेशान कर रहे हैं। जिससे ग्रामवासियो को पीने के पानी की भारी समस्या बनी हुई है। ग्रामवासियो ने कनेक्शन करवाने के लिए फाइल को लेकर कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन विभाग के कर्मचारी आवश्यकता मूलभूत सुविधा के लिए परेशान किया जा रहा है। इस पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने दूरभाष पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सीताराम वर्मा को जल्द ही मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पानी के कनेक्शन जल्द ही करवा कर पानी की समस्या का समाधान कर सूचित करने के लिए कहा। इस मौके पर जिला राज मिस्त्री मजदूर यूनियन के अध्यक्ष धीरू भाई, पूर्व सरपंच प्रकाश चंद, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष किशनचंद, ललित, प्रताप, सुभाष आदि लोग उपस्थित रहे।