अमेरिकी सरकार द्वारा अमानवीय तरीके से भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने पर मोदी सरकार के खिलाफ जताया विरोध

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी व पैरों में बेड़ियां बांध कर हिंदुस्तान भेजे जाने के मुद्दे पर केन्द्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ आकोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन पाकुड़ नगर थाना के सामने किया गया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई।मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, शाहीन परवेज, कृष्णा यादव, रामविलास महतो, मिर्जाहान विश्वास, होबि सेख,बंसराज गोप, बिलाल शेख, मुखिया आबूताहिर शेख, सेलिम शेख, नजरुल शेख, मिथुन मरांडी, जलालुद्दीन शेख, अंसारुल हक,फारमान आली, सज्जाद मेहरा, जैकी, कमरुल शेख व सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इसलाम समेत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।