खैरथल
ओलावृष्टि से नुकसान का विधायक ने लिया जायजा
NPT खैरथल ब्यूरो
खैरथल -तिजारा: विधानसभा क्षेत्र की कोटकासिम तहसील के दर्जनों गांवों में शुक्रवार रात्रि को हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने विधायक दीपचंद खैरिया ने गांवो का दौरा किया। , जिसमे गाँव हाजीपुर, रामपुर, जकोपुर, मसवासी, भगाणा सहित अन्य गावों में किसानों की फसलों में भारी नुकसान बताया जा रहा है,खेतों मे बर्फ की परते जम गई ग्रामीणों ने विधायक खैरिया को खेतों की हालात दिखाई विधायकने किसानों से मुलाकात कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया