बिरसा मुंडा चौक से डॉ भीम राव अंबेडकर चौक तक निकाली गई प्रभात फेरी
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में चल रहे नब्बे दिवसीय आउटरीच सह- विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को प्रातः बिरसा मुंडा चौक से डॉ भीम राव आंबेडकर चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का उद्देश्य समाज के अन्तिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंच सके, समाज के गरीब असहाय, योग्य व्यक्ति न्याय से वंचित न हो, इसके लिए जागरूकता अभियान चला कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कराने को लेकर प्रभात फेरी की तहत् लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई। कानूनी एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी हो रही हो तो पैरा लीगल वॉलिंटियर्स से सम्पर्क कर अपना समस्या का समाधान करने की अपील किया गया। साथ ही इस दौरान नशाखोरी , बाल मजदूरी, समेत अन्य समाज हित के बारे में भी जागरूक की गई। मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, पिंकी मंडल, अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख, याकूब अली, चंद्रशेखर घोष, खुदु राजवंशी, उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे।