भजनलाल सरकार ने निकाली अटल प्रेरकों की भर्ती
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में युवाओं के लिए अटल प्रेरक के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की गई है। यह भर्ती 11000 पदों पर आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है प्रदान किया है, जो राजस्थान में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। राजस्थान अटल प्रेरक भर्ती 2025 का आयोजन राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को नये रोजगार के अवसर प्रदान करने और पंचायत स्तर पर सरकारी सेवाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से की जाएगी।
दूसरी ओर राजीव गांधी सेवा प्रेरक के संगठन के पदाधिकारी जाकीब खां ने सीएम भजनलाल के नाम ज्ञापन भेज कर अटल प्रेरक भर्ती मे हटाये गये सेवा मित्रों के समायोजन की मांग की है गांधी दर्शन समितिखैरथल समन्वयक नारायण छागाणी ने भी सरकार से मांग की है कि इन्ही उद्देश्य के लिए गेहलोत सरकार ने गांधी प्रेरकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे और इंटरव्यू भी हो गये थे सरकार को केवल रिजल्ट जारी करना था वो भर्ती रद्द कर अब नाम बदल कर भर्ती निकालना राजस्थान के बेरोजगारों से मजाक है सरकार नौकरी का प्रचार प्रसार कर केवल श्रेय लेना चाहती है