मथुरा

शिक्षकों सेवा समापित का अंतिम नोटिस

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा। लंबे समय से बिना सूचना के अवकाश पर चल रहे जिले के आठ शिक्षकों की नौकरी जा सकती है। बीएसए सुनील दत्त ने मंगलवार को इन शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी कर 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय सिहाना चौमुहां के शिक्षक दिनेश सिंह ढाई वर्ष से, उच्च प्राथमिक विद्यालय भूतिया मांट के शिक्षक अमित कुमार तीन माह, प्राथमिक विद्यालय गढ़ी बिहारी मांट के शिक्षक हाकीम मुबीन अहमद चार माह, प्राथमिक विद्यालय नगला मौजी चौमुहां के रणवीर सिंह 2 वर्ष से अधिक से, प्राथमिक विद्यालय नगला जहर, चौमुहां के गजराज सिंह, प्राथमिक विद्यालय अगरवाला चौमुहां के धर्मेन्द्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय पसोली चौमुहां के अंकुर जैन दो वर्ष से अनुपस्थित चल रहे हैं। बीएसए ने बताया कि ये शिक्षक बिना सूचना के अवकाश पर चल रहे हैं। इन्हें कई बार नोटिस देकर जवाब मांगा लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला। अब अंतिम नोटिस दिया। 15 दिन के भीतर जवाब न आने पर इनकी सेवा समाप्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button