जांच टीम ने बगैर माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स लदा ट्रैक्टर किया जब्त, कारवाई जारी

जांच टीम ने बगैर माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स लदा ट्रैक्टर किया जब्त, कारवाई जारी
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान बगैर माइनिंग चालान के जांच टीम ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। दरअसल थाना प्रभारी अंशू कुमार उपाध्याय के द्वारा मीडिया को साझा की गयी के मुताबिक अंचल अधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में अंचलाधिकारी भागीरथ महतो व मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को रात्रि में मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन/ परिवहन अन्य को ले छापेमारी व सघन जांच अभियान के क्रम में पाकुड़- राजग्राम मुख्य सड़क पर बाहिरग्राम कांटा घर के समीप एक नीला रंग का ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन संख्या- JH16D-5159) बिना माइनिंग चालान के अवैध रूप से स्टोन चिप्स पटरा लगाकर परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे जप्त कर सुरक्षार्थ मालपहाड़ी ओपी परिसर में रखा गया। उन्होंने बताया कि जब्त की गई उल्लेखनीय ट्रैक्टर/वाहन के चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।