उत्तर प्रदेश

जनता सेवा करना हमारा धर्म-एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी 

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

महसी बहराइच। तहसील महसी अन्तर्गत हरदी थाना परिसर में आगामी त्यौहार व पुर्व में हुए महसी महराजगंज घटनाक्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने की। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी डीके श्रीवास्तव व तहसीलदार महसी विकास कुमार भी शामिल रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सभी से शान्ति व सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की किसी भी विषम परिस्थिति में प्रशासन को तुरंत जानकारी देने की बात कही। एसपी ने कहा कि बहराइच पुलिस चौबीस घंटे आपकी सेवा में तत्पर है आप कभी भी मुझे फोन कर सकते हैं। हम पब्लिक सर्वेंट है हमें सरकार ने आपकी सेवा के लिए ही रखा है। क्षेत्राधिकारी महसी धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने मौजूद लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि त्योहारों पर किसी प्रकार मनभेद नहीं होना चाहिए। सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे। किसी भी स्थिति में स्वयं निर्णय न लीजिए प्रशासन को तुरंत जानकारी दीजिए। थाना प्रभारी हरदी कमलशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी को मिलकर नशे पर लगाम लगाने की आवश्यकता है नशे के कारण नवयुवा उम्र से पहले ही काल के गाल में समा रहे हैं। नशे के कारण ही वाहन दुर्घटनाएं बढ़ी है प्रतिदिन कोई व्यक्ति सड़क दुघर्टना में अपनी जान गंवा रहा है हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे हम और हमारा परिवार व समाज सभी सुरक्षित रहें। इस मौके पर प्रधान संजय त्रिवेदी,पिंटू सिंह, लल्लन बाजपेई, धर्मेंद्र शुक्ला, अशोक सिंह सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान व सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button