सघन विधुत चैकिंग अभियान चलाकर बकायेदारों से विल की वसूली , अवैध कनेक्शनधारियों पर कंसा शिकजा

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर महरौनी उपखंड अधिकारी आर पी सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत में हाई लास लाइन को देखते हुए विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में लोगों के घरों पर लगे मीटर को जांचा गया। मीटर में अत्यधिक भार की दशा में कई घरों पर क्षमता वृद्धि की गई। साथ ही साथ विद्युत बकायदाओं से राजस्व वसूली भी की गई। इसे लेकर पूरे नगर में हड़कंप मचा रहा। उपखंड अधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि यह अभियान दो दिन और चलाया जायेगा जिसमें जिले के अधिकारी एवं जे ई टीम बनाकर घर घर चेकिंग अभियान चलायेंगे । विधुत विल न जमा करने पर कनेक्सन विच्छेदन तथा अवैध कनेक्शनधारियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । टीम में इं सूरजभान सिंह,इं विनोद कुमार, इं ई मीटर इं अशोक कुमार,अवर अभियंता इं हरप्रसाद,इं के के वर्मा, अब्दुल्ला जी ,टीजी टू विनीत कुमार, राहुल,अजय राजा , सुनील, बृजभान सहित विधुत कर्मी रहे ।