अयोध्याधाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंच कर अब तक 475 कम्बल वितरित किये
एनपीटी अयोध्या ब्यूरो
अयोध्या। अयोध्याधाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम 20 दिसंबर से लगातार जारी है। अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम प्रतिदिन रात्रि में ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण करती है। अब तक अयोध्या फैजाबाद शहर में 29 स्थलों पर कम्बल वितरण किया जा चुका है , जिसमें राम की पैड़ी, राजघाट, नयाघाट अयोध्या, बाईपास, अयोध्या बस स्टैंड, अयोध्या रेलवे स्टेशन, मौनी बाबा , चूड़ामणि चौराहा,रामपथ के खवासपुरा, देवकाली बाईपास, कचेहरी, तहसील,अयोध्या कैंट रेलवे, नाका बाईपास, नवीन मंडी, आपका अस्पताल फतेहगंज चौराहा आदि मुख्य स्थान शामिल हैं
नए वर्ष के शुभ अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक लखनऊ निवासी अनूप तोलानी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर अयोध्या के कानीगंज मोहल्ले में स्थित अंध विद्यालय में ट्रस्ट की टीम पहुंचकर और बच्चों को मिठाई ,नमकीन, बिस्कुटों, कंबल अन्य वस्तुएं वितरण किया गया। श्री महिंद्रा ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम 8 जनवरी तक जारी रहेगा ट्रस्ट के कार्यक्रमों में अपना योगदान देने वालों में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह, ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा, उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष मंजूर खान, उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी, उपाध्यक्ष सचिन सरीन, उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष एकता टंडन ,सचिव पूनम शर्मा, ऑडिटर उमेश चंद्र ,इंजीनियर मनीष मौर्य सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के पदाधिकारी लोग शामिल थे।