डीडीसी ने की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन से सम्बन्धित समीक्षा
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका की चयन से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि चयन करने के पश्चात पहले ये अवश्य जांच करे कि पोषक क्षेत्र का निर्धारण ठीक से हुआ है या नहीं। जांच कराकर ही चयन प्रक्रिया शुरू करे। बिना पोषक क्षेत्र निर्धारण किये बिना चयन किया जाता है तो उसकी जिम्मेवारी सम्बन्धित सीडीपीओ का होगा। चयन प्रक्रिया को लेकर उप विकास आयुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।