जनता अवध इण्टर कालेज अयोध्या के संस्थापक महेन्द्र दीक्षित(शास्त्री) स्मारक त्रिदिवसीय खेल-ज्ञान महोत्सव सम्पन्न
एनपीटी अयोध्या ब्यूरो
अयोध्या। जनता अवध इण्टर कालेज अयोध्याधाम में विद्यालय के संस्थापक स्मृतिशेष महेन्द्र दीक्षित (शास्त्री) की स्मृति में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल-ज्ञान प्रतियोगिता वीर विक्रमादित्य सिंह ( प्रधानाचार्य /संयोजक) के निर्देशन और शिक्षक /शिक्षिकाओं के अथक परिश्रम से दिनांक 31-12-2024 (मंगलवार) से शुभारम्भ होकर दिनांक 02-01-2025,गुरुवार को सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन माडर्न बुक डिपो के प्रोपराइटर सतीराम वर्मा जी ने मां सरस्वती जी का पूजन वन्दन कर किया।जिसके अन्तर्गत खो-खो ,कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट ,मेंढक दौड़,गुब्बारा दौड़ ,नींबू दौड़ और कुर्सी दौड़ आदि खेल बालकों और बालिकाओं का अलग ग्रुपों में सेमीफाइनल और फाइनल प्रतियोगिताएं कराई गईं जिसमें कुल 168 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा 70 विजेता और 55 उप विजेता घोषित किए गए।दूरभाष और वाट्स एप के माध्यम से विद्यालय के अध्यक्ष डा० प्रणव दीक्षित,महासचिव श्रीमती निर्मला दीक्षित
और ट्रस्टी राहुल दीक्षित ने इन सभी खिलाड़ियों का अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएं ज्ञापित किया है।प्रबन्धक मिश्री लाल वर्मा ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आप सभी खिलाड़ी खेल खेलकर शान बढ़ाओ,अपने देश का मान बढ़ाओ।इसी के साथ सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति अथक सहयोग कर लिए धन्यवाद देते कहा कि आप सभी सहयोगी इसी तरह से विद्यालय और विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास में समर्पण भाव से लगे रहें इसी में हम सबका मान-सम्मान निहित है।पुरस्कार वितरण आगामी सोमवार को किया जाएगा।