पाकुड़
प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत सभी पंचायतों में आयोजित हुई महिला सभा
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सबकी योजना सबका विकास अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल वीपीआरपी के लिए नामित सदस्य द्वारा महिला संगठन के अध्यक्ष द्वारा पाकुड़ प्रखण्ड के सभी पंचायतों में महिला सभा का आयोजन किया गया। एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर सभा को प्रारम्भ करते हुए सभा में उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को ग्राम पंचायत विकास अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए पंचायत द्वारा चयनिति स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के बारे में बताया गया। तदोपरांत महिलाओं को प्रभावित करने वाले विषय एवं विषय के मुख्य कारकों को पहचान करते हुए कार्य योजना का निर्माण किया गया। सभा के अंत में सहजकर्ता द्वारा ग्रामवार समीक्षा कर सभा के समक्ष योजना प्रस्तुत किया गया।