अवैध निर्माण पर चला बीडीए का बुलडोजर दीवारें गिराईं, तीन मकान सील
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। नकटिया नदी के डूब क्षेत्र में बीडीए के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने शुक्रवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। जमीन पर मिट्टी का भरावकर डूब क्षेत्र में भूखंड बेचने की तैयारी को ध्वस्त किया गया। जहां प्लॉटिंग की तैयारी थी, वहां बीडीए के बुलडोजरों ने गड्ढा खोद दिया है। कुछ लोगों ने नींव भरकर दीवारें बनाईं थीं, उन्हें मौके पर गिराया गया। जो लोग डंपर से मिट्टी डलवा कर पटान कर रहे थे, अब उनसे ही मिट्टी हटवाने की तैयारी है। खनन और राजस्व प्रशासन के अधिकारी इसमें लग गए हैं।
बहेड़ी क्षेत्र से दीननगर गांव से शुरू हुई नकटिया नदी बरेली में बड़ा बाईपास के आगे जाकर रामगंगा में समाहित हो जाती है। नदी नैनीताल रोड से बीसलपुर रोड की ओर आती है। करीब आठ किलोमीटर हिस्से में जगह-जगह अवैध कब्जे हैं। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने सबसे पहले संज्ञान लिया। अवैध कब्जे गिराने के लिए सुबह नौ बजे ही टीम भेज दी। वह खुद वहां पहुंचे। कुछ लोग मानचित्र स्वीकृत कराए बिना मकान का निर्माण करा रहे थे।
तीन मकानों को किया गया सील
बीडीए की टीम ने बुलडोजर से तीन निर्माण गिराए दिए। हाल-फिलहाल के तीन निर्माण ऐसे मिले जिनमें कोई निवास नहीं कर रहा है। इन मकानों को बीडीए की टीम ने सील किया है। बीडीए उपाध्यक्ष ने मौके से ही वस्तुस्थिति की जानकारी डीएम को भी भेजी है। मजिस्ट्रेट और खनन अधिकारी को डीएम ने मौके पर भेजा। अब उन लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने खनन की अनुमति लेकर मिट्टी का पटान कराया है।