टैक्सी और मोटरसाइकिल में आमने सामने की भीषण भिड़ंत, महिला बच्चों सहित आठ गंभीर रूप से घायल
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर हाईवे पर रफ्तार का कहर उसे समय देखने को मिला, जब नव वर्ष की संध्या पर मंदिर से दर्शन कर टैक्सी से घर लौटते समय ग्रामीणों की टैक्सी को हाईवे पार करते समय विपरीत दिशा से आ रही एक पल्सर बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। पल्सर और टैक्सी के बीच भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पल्सर सवार तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए, तो वहीं टैक्सी पलटने के कारण टैक्सी में सवार एक महिला सहित आधा दर्जन ग्रामीण
भी घायल हुए। इस दौरान सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल दो बाइक सवार व एक महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, शेष का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नववर्ष की संध्या पर समीपवर्ती ग्राम रोंडा से एक महिला अपने पांच अन्य परिजनों के साथ शहरी इलाके में स्थित तुवन मंदिर आई हुई थी। बताया गया है कि शाम करीब 8:00 बजे जब वह मंदिर के दर्शन कर अपने परिवार के साथ टैक्सी से घर वापस जा रही थी। इस दौरान उसकी रैक्सी झाँसी एनएच 44 पर स्थित अपने गांव रोंडा के पॉस पहुंची और जैसे ही टैक्सी हाईवे क्रॉस कर गांव की तरफ जाने लगी, वैसे ही बांसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में पल्सर बाइक सहित टैक्सी पलट गई और दोनों ही वाहनों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है की बांसी की तरफ से आ रही पल्सर बाइक पर ग्राम कल्याणपुरा निवासी 23 वर्षीय भागवत पुत्र भैरव प्रसाद अपने ही गांव के हरिराम अहिरवार के 20 वर्षीय पुत्र और पाली के निबउआ निवासी 22 बर्षीय सुरेश चंद्र पुत्र जमना प्रसाद सवार थे। इसके साथ ही टैक्सी में रोंडा निवासी सोने जु राजा की 17 वर्षीय पुत्री सुरभि उसकी 39 वर्षीय पत्नी चांदनी राजा के साथ अन्य परिजन सबार थे। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस और निजी साधन से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया और गंभीर रूप से घायल महिला सहित तीन को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।