गर्भवती महिला क़ो रक्तदान कर असादुल बने मानवता का परिचयक
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ इंसानियत फाउन्डेशन के माध्यम से एक गर्भवती मां को सहायता प्राप्त हुआ़।|सदर अस्पताल रामपुरहाट में इलाज के दौरान इलामी के सोनिया बीबी क़ो ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी। डॉक्टर ने जल्द से जल्द ब्लड व्यवस्था करने को कहा, परिजनों ने खूब प्रयास किया पर रक्त का कुछ उपाई नहीं हो पाया, तब परिजनों ने इंसानियत फाउन्डेशन में मदद की गुहार लगाई। सुचना के आधार पर इंसानियत फाउन्डेशन के उप सचिव आसादुल मुल्ला तुरन्त रक्तदान के लिए राजी हो गया। इसके पहले भी असादुल मुल्ला ने कई बार रक्तदान क़र चुके हैं, उन्होंने रामपुरहाट ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया। तब जाकर इलाज संभव हो पाया। परिवार वालो ढेर सारी दुआए दिय। मौक़े पर इन्सानियत फाउन्डेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, मरीज के परिजन व कर्मचारी मौजूद थे।