AAP ने चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अरविंद केजरीवाल और आतिशी समेत 40 बड़े चेहरे शामिल

एनपीटी दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जैसे दिग्गज नेताओं के नाम प्रमुख हैं।

दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
लिस्ट में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय के साथ-साथ पंजाब सरकार के सभी मंत्री भी शामिल हैं। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है।
इन नेताओं को बनाया गया स्टार प्रचारक
स्टार प्रचारकों की इस सूची में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर जैसे नाम भी शामिल हैं। वहीं, पार्टी ने दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद जैसे नेताओं को भी इस सूची में जगह दी है, जिन्हें इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है।
चुनाव प्रचार में लगाएगी पूरी ताकत
AAP ने इस सूची के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं और प्रभावशाली चेहरों को मैदान में उतारेगी। दिल्ली और पंजाब के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी से पार्टी को उम्मीद है कि वह मतदाताओं के बीच अपनी मजबूत छवि बना पाएगी।