पथरगामा में बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने किया बाबा साहब को माल्यार्पण, आदर्शों को आत्मसात करने का किया आह्वान

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा (गोड्डा): पथरगामा मुख्य चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सोमवार को माल्यार्पण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रखंडवासियों को बाबा साहब की जयंती की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ गौतम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान विचारक, समाज सुधारक, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री और कानून विशेषज्ञ भी थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी समाज को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी हमें समतामूलक समाज निर्माण की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर हम न सिर्फ अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं बल्कि देश और समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
वहीं प्रखंड प्रमुख अवधेश साह ने बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा तक जाने वाले रास्ते को खराब करने वाले संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, तो संबंधित संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित, गोलू पंडित, श्याम देवदास, बबीता आनंद, आनंद रजक, नंदकिशोर दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।