प्लांट के ट्रकों से परेशान व्यापारियों ने रोकी उनकी रफ्तार

एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर बार- कस्बे में राख से लदे प्लांट के हाईवा ट्रकों के कारण हो रही समस्याओं से परेशान कस्बावासियों ने सोमवार को सड़क पर जाम लगा दिया। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन हाईवा ट्रकों के कारण इलाके में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए मांग की कि इन ट्रकों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही चलने दिया जाए। उनका कहना था कि दिन के समय इन ट्रकों के कारण न केवल यातायात प्रभावित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राख से लदे इन हाईवा ट्रकों का संचालन नियमों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण कस्बे में कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहा है।
पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोग और व्यापारी जल्द समाधान न होने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।