राजस्थान
मैनपुरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आज

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
झुंझुनूं चंवरा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनपुरा में आज शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बराला ज्वेलर्स की ओर से किया जाएगा। बराला ज्वेलर्स के संचालक मनदीप बराला ने बताया कि शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइस सर्जन और आंखों के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। कौशिक आई हॉस्पिटल द्वारा आंखों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां एवं परामर्श दिया जाएगा। शिविर में खून व पेशाब की जांच और दवाइयां निःशुल्क रहेगी।