मनीष मीणा हत्याकांड को लेकर अब तेज होगा आंदोलन

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी 30 जनवरी।मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर धरना गुरुवार को 23 वे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को श्रीनगर के ग्रामीणों की ओर से धरना दिया गया वहीं त्रिलोक सुरलाया समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष अशोक भंडारी और संरक्षक कपूरचंद सेठिया के नेतृत्व में धरने को समर्थन दिया।
*अब तेज होगा आंदोलन*
मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल लाल मीणा ने कहा कि 23 दिन धरने के बाद भी राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा मनीष मीणा के पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। सर्व समाज के लोग सरकार से मांग कर रहे हैं फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये अब आंदोलन को तेज किया जायेगा।
*धरने पर ये हुये शामिल*
गुरुवार को मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, त्रिलोक सुरलाया समाजोत्थान समिति के संरक्षक एडवोकेट कपूरचंद सेठिया,अध्यक्ष अशोक भण्डारी,समिति के सदस्य चर्मेश शर्मा,हेमराज मीणा, रितेश जैन,कन्हैयालाल सैनी, छोटेलाल मीणा, एडवोकेट देवराज मीणा,हरिश्चंद्र वशिष्ठ,अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हरिप्रसाद कंवरिया,एडवोकेट हेमराज मीणा,ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मीणा,सांवरिया पुजारी मांगीलाल मीणा,बंसीलाल मीणा सत्यनारायण गुर्जर, सीताराम मीणा, सुरेश मीणा, दीपक मीणा, हीरालाल मीणा, नीरज मीणा, पवन मीणा, देवसेना जिला उपाध्यक्ष सतवीर गुर्जर ,हनुमान मीणा, सुखपाल मीना,राजेंद्र मीणा, प्रभुलाल मीणा ,देवीलाल मीणा, मोहनलाल मीणा, नितेश मीणा, भंवर लाल मीणा, किशन लाल मीणा, उदयलाल, धर्मराज ,पंकज मीणा, भगवान मीणा, प्रभुलाल मीणा, सत्यनारायण मीणा , उच्चबलाल मीणा, कस्तूरचंद मीणा, कन्हैयालाल मीणा, अनिल मीणा, पंकज मीणा, पिंटू मीणा, विशाल मीणा, अशोक मीणा, दुर्गा लाल मीणा ,चौथमल मीणा, रामस्वरूप मीणा, दिव्यांशु वशिष्ठ, अरिहंत मित्तल ,गणेश मीणा, रामपाल मीणा, सांवरिया मीणा, रामनारायण मीणा, बद्री लाल मीणा, बजरंग लाल आर्य, अशोक मीणा, राजा राम मीणा ,उप सरपंच मदनलाल गुर्जर,मनोज मीणा, सतीश मीणा, सौभागमाल मीणा ,राकेश वर्मा, डॉक्टर परमानंद मीणा आदि सम्मिलित रहे।
*23 दिन से जारी है धरना*
मनीष मीणा हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर 8 जनवरी से मीणा समाज की ओर से सर्व समाज के सहयोग से जिला कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू किया गया था।पिछले 23 दिन से जारी है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की ओर से भी धरने को समर्थन दिया जा रहा है।