हिरणपुर थाना पुलिस परिसर में शान्ति समिति की हुई बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सरस्वती पूजा को ले बीते शुक्रवार को हिरणपुर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकांश पूजा कमिटियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बैठक के दौरान अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित लोगों निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूजा मंडपो में डीजे बजाना पूरी तरह निषेध है। साथ ही रात 10 बजे तक ही माइक बजाया जा सकता। पूजा मंडपो में अश्लील व भड़काव गाना बजाने पर पूरी तरह पाबंदी रहीगी। इसके अलावे सुरक्षा के ध्यानार्थ पूजा के दौरान उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार के अशान्ति फैलाने पर विधिवत कारवाई की जायेगी। वही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि पांच फरवरी को सभी प्रतिमाओं का विसर्जन होना आवश्यक है। पूजा को शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे क़ायम रखते हुए मनाये। इस अवसर पर एसआई गोपाल महतो , सुकुमार सेन , दीपक साहा आदि समेत पूजा कमिटियों के सदस्य मौजूद रहे।