थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई शान्ति समिति की बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़, 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को पाकुड़िया थाना प्रांगण में सरस्वती पूजा को ले थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक की गई। जिसमें पाकुड़िया प्रखण्ड भर के लोग उपस्थित हुए। बैठक करने का उद्देश्य है कि लोगों में किसी प्रकार की अशान्ति न फैले, आपस मे शान्ति और भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा मनाये। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के द्वारा लोगों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि पूजा में किसी तरह का डीजे बजाना सख्त मना है, इस निर्देश का पालन करना अनिवार्य है। निर्देश नहीं मानने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी ने कहा कि मूर्ति का विसर्जन समय और रुट चाट के अनुसार विसर्जन किया जायेगा। मौके पर उपस्थित कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष इसलाम अंसारी, झामुमों प्रखण्ड अध्यक्ष मोतीलाल हासदा, दीपक साहा, मोहन चौबे, लाल मोहम्मद अन्य मौजूद थे।