पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम की कारवाई से अवैध पोस्ता की खेती ध्वस्त

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
बारियातू थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शुक्रवार को एक बड़ी कारवाई करते हुए बालुभांग पंचायत के इंदुआ और डाकादिरी ग्राम के सीमावर्ती क्षेत्रों में मानत नदी से सटे वन भूमि पर की गई अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया गया। इस कारवाई में लगभग 15- 17 एकड़ भूमि में फैली अवैध फसल को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुभांग पंचायत के दाकादीरी और इंदुआ गांव के नदी किनारे बड़े पैमाने पर अवैध पोस्ता की खेती की गई है। सूचना के आधार पर बालूमाथ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया और गठित टीम ने चिन्हित स्थानों पर अभियान चलाकर ट्रैक्टर से रौंदकर, ग्रासकटर और लाठी-डंडों की मदद से अवैध पोस्ता की खेती को पूरी तरह से नष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही पहचान कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जायेगी। इस अभियान में फोरेस्टर मंगल सिंह, थाना पुलिस एंव वन विभाग के कई पदाधिकारी, व कर्मी और जवान शामिल थे।