बरेली

लूट की योजना बनाते हुए अन्तर-जनपदीय गैंग के तीन अभियुक्तों पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर हरेंद्र सिंह द्वारा थाना पुलिस टीम के साथ सोमवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी लूट की योजना बनाते हुए तीन आरोपी करन पुत्र राजेन्द्र सिंह पाल फर्रखपुर थाना फरीदपुर बरेली, हाल निवासी संजय नगर गोपाल नगर थाना बारादरी जिला बरेली 2. अमित पुत्र चन्द्रपाल मौर्य खजुरिया सम्पत मारवाड़ी थाना भूता, बरेली हाल मकान किराया हरेन्द्र का मकान संजय नगर गोपाल नगर अभिषेक स्वीट्स के पास थाना बारादरी जिला बरेली 3. विशाल पुत्र रामानन्द राठौर परवाना नगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली को बीसलपुर अंडरपास परा शमशान घाट के सामने बने पार्क कस्बा व थाना फरीदपुर से पुलिस मुठभेड के दौरान रात में अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी के टोकने व चेतावनी देने पर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा जबाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त विशाल के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जिसके और कारण कब्जे से दो तमंचा  कारतूस  व अभियुक्त अमित उपरोक्त से एक चाकू बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त विशाल उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी फरीदपुर भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना फरीदपुर हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मुनेन्द्रपाल, जितेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष वर्मा,गोलाई यादव, आरक्षी मनोज कुमार नीटू मलिक  शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button