कई माह से खराब पड़ा हैंडपंप, मरम्मत कराये जाने की मांग

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
महसी बहराइच। विकास खंड के ग्राम पंचायत सधुवापुर के मजरा मुडहेरा में लगे हैंडपंप काफी समय से खराब हैं। इससे लोगों को पेयजल के लिए कम बोर के निजी हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। साथ ही हैंड पंप के पास काफी गन्दगी भी फैली हुई है जिससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सधुवापुर के मुडहेरा गांव में राजितराम गौतम के घर के पास लगा हैंड पंप कई महीनो से खराब पड़ा हुआ है पर जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है इस हैंड पंप से आस पड़ोस के एक दर्जन से अधिक घरों को स्वच्छ पानी मिलता था पर इसके खराब होने के बाद लोगों का स्वच्छ पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने डीएम मोनिका रानी से हस्तक्षेप कर हैंडपंप मरम्मत कराने की मांग की है।