पाकुड़
बाइक और पिकअप वाहन की टक्कर से दो युवक सहित एक नाबालिग की मौत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाबुपुर – भेटाटोला मुख्य सड़क बरमसिया गांव के समीप मुख्य सड़क पर बाइक और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर थी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ ले जाया जा रहा था, लेकिन उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाइक और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर से हुई मौत में से दो युवक और एक नाबालिग शामिल था, जो हेलमेट का प्रयोग नहीं किया हुआ था। वही मृतकों की पहचान सद्दाम शेख, अजीम शेख और साजिर शेख के रूप में हुई। वही हादसे के बाद पिकअप वहान के ड्राइवर वहान को छोड़ नौ- दो- ग्यारह हो गया।