ललितपुर
कुंभ स्नान करने की कहकर निकले ग्रामीण का रेलवे लाइन पर मिला शव

एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर थाना जखौरा के ग्राम रायपुर रेलवे स्टेशन के पास कुंभ स्नान करने की कहकर निकले वृद्ध का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ग्राम बरौदा स्वामी निवासी जाहर सिंह पुत्र खेत सिंह उम्र 70 वर्ष के पुत्र धर्मेन्द्र ने बताया कि बीते सोमवार को उसका पिता उसके भाई से जिद्द कर कुंभ स्नान करने की बात कहकर घर से निकल गये थे। शाम के समय जखौरा पुलिस ने उसके मोबाइल पर रायपुर रेलवे स्टेशन के पास शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे उसके भाईयों द्वारा मृतक की पहचान की गयी। मृतक के पास मिले आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर से उसकी पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक इकलौता था, उसके चार पुत्र व दो पुत्रियां है।