आगरा

जिलाधिकारी द्वारा सिकन्दरा के ग्राम बाईपुर स्थित गौशालाओं का किया गया स्थलीय निरीक्षण।

एनपीटी आगरा ब्यूरो 

आगरा।जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी द्वारा सिकन्दरा के ग्राम बाईपुर स्थित गौशालाओं का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम प्रकाश शुक्ला मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित कन्हैया गौशाला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि इस गौशाला में लगभग 140 गौवंश संरक्षित हैं, जिनकी देखभाल हेतु 03 कर्मचारी नियुक्त किए गये हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा साहब सिंह सिकरवार सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया गया, जिसमें बताया गया कि इस गौशाला में लगभग 650 गौवंश संरक्षित हैं, जिनकी देखभाल हेतु 08 कार्मिक नियुक्त किये गये हैं। उक्त के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 810 गौवंश संरक्षित हैं, इस गौशाला की विशेषता यह है कि इसमें सभी गौवंश नन्दी हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में साफ सफाई न मिलने पर तीनों गौशालाओं के संचालकों व कार्मिकों को निर्देश दिए कि गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौवंशों को समय समय पर हरित चारा तथा उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अन्य सुविधायें भी उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि सभी गौशालाओं में गंगाजल पेयजल योजना के तहत पानी की सप्लाई की जाती है तथा गौशालाओं में गौवंशों के अलावा उनके नवजात बच्चों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा गौशाला से सम्बन्धित कार्मिक उपस्थिति पंजिका, गौवंश मृत पंजिका, गौवंश जिओ टैग पंजिका आदि का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मृत गौवंशों को दफनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि गौशाला में मृत गौवंशों को दफनाने हेतु नगर पालिका द्वारा वाहन उपलब्ध कराकर उचित स्थान पर उन्हें दफनाया जाता है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गये कि समय समय पर गौवंशों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार टीकाकरण व उपचार किया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक, पशु पालन डा0 देवेन्द्रपाल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सिकन्दरा डा0 राकेश, सचिव सौरभ गौतम सहित अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button