बरेली
ट्रेनों की तरह अब रोडवेज़ की भी मिल सकेगी लोकेशन

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। बरेली रीजन की सभी रोडवेज बसों में जीपीएस लगा दिया गया है। ऐसे में अब ट्रेनों की तरह बसों की भी लोकेशन मिल सकेगी। इसके अलावा बसों में पैनिक बटन भी लगा हुआ है। यात्री रास्ते में असुरक्षित होने पर पैनिक बटन दबाकर मदद ले सकेंगे
अक्सर ड्राइवर और कंडक्टर रास्ते में जाम होने का बाहना करके डीजल की खपत अधिक बता देते थे लेकिन अब रीजन की सभी निगम और अनुबंधित बसों में जीपीएस लगने के बाद उनकी लोकेशन का पता कराया जा सकेगा। मुख्यालय से मिली 50 से अधिक नई बीएस 6 बसों में पैनिक बटन की सुविधा दी गई है।
रास्ते में किसी तरह की दिक्कत होने पर पैनिक बटन दबाने पर पुलिस की मदद यात्रियों को मिल सकेगी।