पाकुड़
वेद व्यास आवास योजना के तहत 17 लाभुक का चयन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला मत्स्य विभाग अन्तर्गत वेद व्यास आवास योजना के लाभुकों के चयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में वेद व्यास आवास योजना के तहत कुल 17 लाभुकों का चयन राज्यादेश के अनुरूप किया गया। वैसे लाभुकों का चयन किया गया जिनको अन्य कोई सरकारी आवास नहीं मिला है एवं जिनका कच्चा मकान है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।