बूंदी

पेंशनर समाज के सर्व  प्रतिनिधियों ने जरूरतमंद  दवाइयां की मांग 

एनपीटी बून्दी ब्यरो

बून्दी! राजस्थान पैशनर मंच बूंदी के प्रतिनिधि मंडल ने कोटा बूंदी लोकप्रिय सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला से मिलकर rghs  के माध्यम से पैंशनर एवं कर्मचारियों को मिलने वाली दवाइयों के मिलने में आने वाली परेशानियों से अवगत कराया।

इस मौके पर महाधिवेशन संयोजक एवं मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक  के नेतृत्व में श्री बिरला को महाधिवेशन में पधारने हेतु आमंत्रण पत्र सौंपा।

राजस्थान पैशनर मंच के अतिरिक्त महामंत्री गिरधर गोपाल गोस्वामी एडवोकेट ने बताया कि बूंदी जिले एवं राज्य में पैशनर एवं कर्मचारियों को rghs के माध्यम से मिलने वाली चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयों में आ रही कठिनाइयों को लेकर पैंशनर मंच के मुख्य संरक्षक एवं महाधिवेशन संयोजक पुरुषोत्तम पारीक के नेतृत्व में पैशनर मंच के  प्रदेश महामंत्री महावीर प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षाविद पं ओमप्रकाश शर्मा तलवास, कार्यालय मंत्री लोक कलाकार बृज सुंदर शर्मा मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने लोकसभाध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला से अनुरोध किया कि पिछले एक वर्ष से राज्य के पैंशनरों एवं कर्मचारियों को rghs के माध्यम से मिलने वाली चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयों में भारी कठिनाई आ रही है। दवा विक्रेताओं को राज्य सरकार समय पर भुगतान नहीं करने का कारण बताया। दवा विक्रेताओं को तत्काल भुगतान करवाया जावे। अतिरिक्त महामंत्री गिरधर गोपाल गोस्वामी एडवोकेट ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो माननीय न्यायालय में परिवाद दायर किया जायेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं ओमप्रकाश शर्मा तलवास ने कहा कि यदि शीघ्र उचित व्यवस्था नहीं हुई तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री महावीर प्रसाद शर्मा ने शीघ्र ही राजस्थान पैंशनर मंच जयपुर के पदाधिकारी राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर तत्काल समाधान की मांग की जायेगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button