क्षेत्र वासियों की सुविधार्थ में विधायक ने समर्पित की दो एंबुलेंस

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशात आलम ने 18 फरवरी 2025 मंगलवार को क्षेत्र वासियों की हितार्थ में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था स्थापित करने व आपातकाल/ अकास्मिक (ईमेरजेंसी) सुविधा के ध्यानार्थ सुविधाएं बहाल करने की जरूरत की आपूर्ति हेतु अपने विधायक नीधी फंड से दो एंबुलेंस मुहिया कराया। जिसका विधिवत उद्घाटन कांग्रेस कार्यालय परिसर से कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत आमजनों की उपस्थिति में विधायक ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था स्थापित करने की उद्देश्य से ही यह एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया। जरूरत पड़ने पर और भी उपलब्ध कराया जायेगा। वही विधायक ने पाकुड़ स्थित डीडीएच में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन का विधिवत उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने यूएसजी सुविधा की आवश्यक तकनीकी उपलब्धता की जानकारी भी ली। तत्पश्चात विधायक निशात आलम ने पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत पंचायत हिरानन्दनपुर के पियादापुर गांव समेत भवानीपुर व फरसा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने जनसमस्याओं से रुबरु हुए। तत्पश्चात आश्वस्त किया कि यथाशीघ आपके सभी समास्याओं का निष्पादन सम्बन्धित विभाग से कराया जायेगा। वही विधायक ने जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका सहयोग के बदौलत ही इस मुकाम पर पहुंच सका। जिसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करती हुं। कहा आपकी जब भी जरूरत हो, हमें साझा करे, ताकि आपके सेवा में अपना योगदान साझा कर सके।