कालाजार नामक बीमारी से निपटने को ले की गई कार्यशाला

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ एमओआईसी डॉक्टर गुफरान आलम की अध्यक्षता में आईआरएस की एक दिवसीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में ट्रेनर राज किशोर प्रसाद, केटीएस एवं शान्तानु मण्डल, एमपीडब्ल्यू व फखरुद्दीन अहमद, एमपीडब्ल्यू के द्वारा एसडब्ल्यू एवं एफडब्ल्यू को प्रशिक्षण/कार्यशाला के दौरान कालाजार से बचने के तरकीब सहित अन्य अवयवों को विस्तृत रूप से जानकारी साझा किया। ट्रेनरों ने बताया कि बालू मक्खी से कालाजार नामक बीमारी होती है। और बालू मक्खी मारने के लिए ही 18 मार्च से कीटनाशी छिड़काव किया जायेगा। जिससे बालू मख्खी मर जाता है। ट्रेनरों बताया कि पाकुड़ प्रखण्ड के 32 गांव में कीटनाशी छिड़काव किया जायेगा, ताकि बालू मख्खी मर जाये और कालाजार नामक बीमारी की खौफनाक मंजर से पाकुड़ वासी सदा के लिए बचे रहे।