अवैध संयोजन से बिजली का हो रहा व्यवसायिक उपयोग साड़ी लाइन का है पूरा मामला

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। शहर के मध्य स्थित साड़ी लाइन में कुछ दुकानदारों द्वारा घरों से विद्युत संयोजन का अवैध कटिया डालकर व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त कपड़ों की दुकान में जब अवैध कटिया संयोजन से स्पार्किंग की खबर अन्य दुकानदारों को लगी, तो उन्होंने उक्त दुकानदार से अवैध संयोजन हटाकर विधिवत तरीके से विभागीय फीस जमा कर विद्युत संयोजन लेने की बात कही, जिस पर उक्त दुकानदार ने अन्य दुकानदारों पर आग बबूला होते हुये भगा दिया। गौरतलब है कि कपड़ों की दुकानों के बीच अवैध संयोजन के चलते किसी घटना-दुर्घटना होने की संभावनाएं भी काफी बलवती होती है। इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर लोगों ने दबी जुबान में बताया कि किसी अन्य के घर से तार डालकर अवैध तरीके से विद्युत का प्रयोग व्यवसायिक रूप में किया जा रहा है, जिससे कि कभी भी कोई दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये उक्त दुकान पर छापेमारी कराकर अवैध संयोजन को हटवाये जाने की मांग उठायी है।