ललितपुर
प्राचीन बाबड़ी से हटवाया जाए कब्जा विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर महरौनी किला की बाबरी पर किए गए कब्जे को हटाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि कस्बा महरौनी में कोतवाली के पीछे महाराजा मर्दन सिंह का किला है। किले के दक्षिण ओर पुरातात्विक एक बावडी स्थित है। जिसे कुछ दबंग एवं असमाजिक तत्वों द्वारा आरसीसी स्लेब से बंद कर कब्जा कर लिया है। आरोप है कि असमाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक झण्डे लगाकर धार्मिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन में अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन पर जिला मंत्री रामेश्वर मालवीय, नगराध्यक्ष संजय जैन, नितिन पाराशर, सह संयोजक बृजेन्द्र सिंह गौर आदि के हस्ताक्षर हैं।