
एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद : क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने गाजियाबाद मोदीनगर निवासी रामपाल चौधरी को गाजियाबाद जिले अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की । इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने कहा राष्ट्रीय लोक दल ने हमेशा किसने और नौजवानों की आवाज उठाई है आज सरकार में रहते हुए केंद्रीय मंत्री माननीय जयंत चौधरी अपने मंत्रालय से नौजवानों का व किसानों की समस्याओं का पूर्ण समाधान करने का कार्य कर रहे हैं । योगेंद्र चेयरमैन ने बताया राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने रामपाल चौधरी पर भरोसा जताया है और यह उम्मीद जताई है के रामपाल चौधरी पार्टी के हितों को लिए पूरे तन मन धन से पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे और पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे । कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन ने किया । इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन , क्षेत्रीय महासचिव राजन जवाला, नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी ,तेजपाल सिंह , , चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, रणबीर दहिया , एडवोकेट अय्यूब अली , अजय पाल प्रमुख ,चौधरी मनवीर सिंह , सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू , रविंद्र चौहान , हिमांशु नागर युवा अध्यक्ष ,सत्येंद्र तोमर , रीता चौधरी , बिट्टू खंजरपूर’ जयदीप चौधरी , राम भरोसे लाल मौर्या , भूपेंद्र बॉबी , रॉकी चौधरी , प्रदीप मुखिया, सचिन त्यागी , रामानंद गोयल ,योगेंद्र वीरभान , भूपेंद्र डबास , लोकेश चौधरी ,सरताज खान , रेखा चौधरी, विनोद गौतम , नरेंद्र कुमार ,वीर सिंह सलेमाबाद ,अजीत खंजरपुर , प्रदीप त्यागी , राहुल चौधरी खानपुर, विजय कौशिक , योगेंद्र पतला , जयदीप पतला , अरुण शर्मा , अमित त्यागी , ओ डी त्यागी , नीरज नबीपुर , मनोज राँझड़, जय वीर नेहरा , फिरे राम प्रजापति , कृष्णपाल डायरेक्टर , अरुण ढैया , आदि लोग उपस्थित रहे ।