महागामा के काला डुमरिया में गंदे पानी से ग्रामीण परेशान

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महागामा / गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के ग्राम काला डुमरिया में सड़क किनारे जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड के दोनों ओर नाला नहीं बने होने के कारण बरसात व सामान्य दिनों में भी गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को चलने में कठिनाई होती है। इसके अलावा गंदे पानी के कारण मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है। गांव के निवासी चंदन कुमार ने बताया, “सड़क पर हर वक्त गंदा पानी भरा रहता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को आने-जाने में दिक्कत होती है। बारिश में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। वहीं रघुनंदन सिंह ने कहा, “सरकार और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। अब तो बीमारी फैलने का डर सता रहा है। विनोद सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “हमारा गांव विकास से कोसों दूर है। सिर्फ चुनाव के वक्त नेता लोग वोट मांगने आते हैं, पर समस्या सुनने कोई नहीं आता।” मुकेश सिंह और गणेश सिंह ने भी एक सुर में कहा कि ग्रामवासियों की एकमात्र मांग है कि सड़क के किनारे नाला का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि गांव की यह पुरानी समस्या खत्म हो सके। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता दें और जल्द से जल्द सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य शुरू करवाएं, ताकि काला डुमरिया गांव के लोग राहत की सांस ले सकें।