पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि पर लाखेरी में विभिन्न सेवा कार्य

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी। बूंदी जिले में जनसंघ के संस्थापक एवं दिग्गज बीजेपी नेता रहे पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति परिजनों व परिचितों ने विभिन्न सेवा कार्य कर उन्हें श्रद्धा से याद किया। गुरुवार को पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लाखेरी में परिजनों व परिचितों द्वारा गोवंश को हरा चारा वितरित करने के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों को फल वितरित किए गए। इसके पश्चात निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए बड़ी संख्या में कंबल भी वितरित किए। पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा के पुत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक शर्मा की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति सेवा कार्य कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि राष्ट्र एवं समाज हित में सदैव अग्रणी रहे पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा ने जिले में जनसंघ की नींव मजबूत करने का काम किया। जो आज भाजपा रूपी वट वृक्ष में हम सभी के सामने है। मंडल अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि युवावस्था से ही राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा वृद्धावस्था में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे। पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र सीठा ने कहा कि पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा जीवन पर्यंत गरीबों एवं निराश्रित लोगों की सेवा जुटे रहे और अब उन्हीं के पद चिन्हों पर उनके पुत्र जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं। सीठा ने यहां मौजूद लोगों से पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व विधायक हरिप्रसाद शर्मा के पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, रामबाबू शर्मा, श्यामा प्रसाद शर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र सीठा, युवा मोर्चा जिला मंत्री लक्की ठठेरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश सैनी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष चौथमल पंचोली, भाजपा नेता राजेंद्र माहेश्वरी, भाजपा मंडल प्रतिनिधि कृष्ण बिहारी पाराशर, जगदीश हाडा, गिरजा शंकर श्रृंगी, रघु पारीक, बाबूलाल बैरवा, दलवीर सिंह हाडा, शंभू शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।