महाशिवरात्रि पर भक्तों का लगा तांता, गौतमेश्वर में बम भोले से गूंज उठा शिवालय

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
प्रतापगढ़,अरनोद । उपखंड के गौतमेश्वर महादेव सहित कई शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह से ही गौतमेश्वर महादेव व गोरेश्वर महादेव मंदिरों पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगने लगी। दिनभर पूजा अर्चना का दौर चला। गौतमेश्वर में दूर-दराज मध्यप्रदेश, गुजरात व वागड़ क्षेत्र से आए भक्तों द्वारा बिल्व-पत्र, आकड़े के फूल, अबीर-गुलाल से पूजा-अर्चना की गई। विभिन्न गांवों से आए भक्तों की टोलियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। गौतमेश्वर व मंगलेश्वर में रात 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें कई भक्तों ने महा आरती का लाभ लिया
गौतम ऋषि पर लगा गौहत्या का कलंक यही मिटा था
हिन्दू धर्म शास्त्रों मे खंडित देव प्रतिमाओं, खंडित शिवलिंगों और तस्वीरों के पूजन को शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन जिले का गौतमेश्वर ऐसा शिवालय है, जहां गौतमेश्वर महादेव दो भागों में विभाजित हैं। पूरी तरह से खंडित शिवलिंग होने के बाद भी यहां की शिवलिंग पूजनीय है। यहां स्थित मोक्षदायिनी कुंड में स्नान करने के बाद उस व्यक्ति को मंदिर का पुजारी पाप मुक्ति का प्रमाण पत्र देता है। कहा जाता है कि सप्तऋषियों में से एक गौतम ऋषि पर लगा गौहत्या का कलंक भी यहीं स्नान करने के बाद मिटा था।