गाजियाबाद

रायन इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद में जैनिथ -2025 मांटेसरी ग्रैजुएशन सेरेमनी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो

गाजियाबाद। रायन इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद द्वारा 23 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जैनिथ – 2025 ‘मांटेसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी एवं वार्षिक उत्सव’ का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग से दो शो के माध्यम से किया गया। रायन इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक डॉ. ए.एफ. पिंटो, प्रबंधन निर्देशिका डॉ. ग्रेस पिंटो के अनुसार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव में मांटेसरी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी संदर्भ में रायन में मांटेसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी जैसी अनूठी परंपरा का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत नन्हें मुन्ने बच्चों को उनकी तीन वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने पर ‘मांटेसरी ग्रेजुएशन उपाधि द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष के वार्षिक उत्सव की मुख्य थीम रूट्स टू ग्रो, विंग्स टू फ्लाई है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु वंदना, विशेष प्रार्थना, स्वागत गीत के बाद वेलकम टू द रायन ग्रुप’ की वीडियो प्रस्तुति कर विद्यालय संबंधित जानकारी दी गई। इसी श्रृंखला में स्वागत भाषण 5 विभिन्न भाषाओं में दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथिगण, अभिभावक गण के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाने वाले पूर्व रायनाइट उपस्थित रहे। सभी का स्वागत स्कूल बैण्ड, बिद्यार्थी परिषद के सदस्य एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू शर्मा द्वारा उपस्थित गणमान्य अतिथि गण का स्वागत स्मृति चिह्न एवं नवोदित पौध के साथ ही रायन विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग देकर सभी का स्वागत किया गया। वार्षिक उत्सव की गरिमा बढ़ाने वाले अतिथिगण में अनुज स्वरूप (आईएफएस, रीजनल पासपोर्ट आफिसर, गाजियाबाद), चारु निगम (कमांडेंट पीएसी (आईपीएस) 47वीं बटालियन पीएसी, गाजियाबाद), कर्नल सुदेश रज़ोरा (कमांडिंग ऑफिसर 2 दिल्ली गर्ल्स बटालियन), सीताराम शर्मा (जेल सुपरिटेण्डेन्ट (पीसीएस) डिस्ट्रिक्ट जेल गाजियाबाद), डॉ गंगनेश शर्मा (डायरेक्टर, नैशनल सेंटर आफ औरर्गेनिक फार्मिंग) डॉ अशोक सिंगला (सीनियर साइंटिफिक आफिसर, फोरेंसिक साइंस लैब, दिल्ली), अमित निगम (डायरेक्टर स्ट्रैटजिक प्रोक्योरमेंट एशिया एंड पैसैफिक क्रिसैनियस मैडिकल केयर हैडक्वाटर बेड हैमबर्ग, जर्मनी), डॉ राजीव नंदी (फांउडर एंड चेयरमैन सुष्टि इंस्टीट्यूट फॉर चाइल्ड एंड एडोलैस मेंटल हैल्य) नितेश शर्मा (बाइस प्रेसीडेन्ट, लेबर कोर्ट बार एसोसिएशन गाजियाबाद) मोहम्मद फैजल खान (चीफ मैनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), विकास रार्मा (डायरेक्टर दीनदयाल उपाध्याय सभागार, गाजियाबाद), डॉ चंद्र शेखर (साइंटिफिक आफिसर, नैशनल सेंटर ऑफ औरगेनिक फार्मिंग) डॉ. शबनम अंजुम आरा, (क्लीनिक रजिस्टरार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन (NIUM), शमशुद्दीन (हास्पिटल डायरेक्टर, मणिपाल हॉस्पिटल्स ), डॉ. आर. के मिश्रा (सीनियर कंसल्टेंट एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, नोयडा), अंकित सिंगला (सीनियर साइंटिफिक आफिसर, फोरेंसिक लैब, दिल्ली), अनुज कुमार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्रोरा एंड कस्टम, मिनिस्ट्री आफ कार्डनेन्स, रेवन्यू विभाग), अशोक कौशिक ( हिन्द आत्मा, प्रधान संपादक ), शुभेंद्र सिंह भदौरिया (वरिष्ठ पत्रकार, हिन्द आत्मा), मनीषा चौधरी (जनरल मैनेजर, रोहन मोटर्स), नीला असवानी, (ड्रेरा डिजाइनर), राजीव शर्मा (वाइस चेयरमैन रामन पीटीए), रीतेश शर्मा (सेक्रेटरी रायन पीटीए, फांउडर एंड चीफ एडीटर, चाणक्य न्यूज एंड मीडिया) संदीप जैन के साथ रायन एल्यूमिनाम एडवोकेट कृतिका बक्शी, मोटीवेशनल स्पीकर गार्गी आर्या, हर्षिता हांडा, सार्थक खण्डेलवाल आदि की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में मांटेसरी के नन्हे- मुन्ने रायनाइटस को तीन वर्षीय मांटेसरी शिक्षा पूर्ण होने पर उन्हें ग्रेजुएशन डिग्री देकर सम्मानित किया गया। नर्चरिंग ग्लोबल सीटीजन’ वीडियो प्रस्तुति में रायन द्वारा छात्रों को नासा, मून, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जाने माने व्यक्तित्वों से वार्तालाप जैसी गतिविधियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। साथ ही ‘क्लाइमेट चैंपियन’ (पर्यावरण संरक्षण के प्रति योगदान), स्पोर्ट्स चैंपियन वीडियो द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियों, छात्रों के नये कीर्तिमान को दिखाया गया। हॉल ऑफ फेम में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाले गाजियाबाद रायनाइटस की तस्वीर दिखाई गई। तत्पश्चात ‘फस्ट इन मैथ्स’ के जोनल और रीजनल विजेताओं को सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। यंग एचीवर्स अवार्ड के अंतर्गत कक्षा मांटेसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सास्कृतिक, खेल आदि मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 1-9 के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों में चयनित छात्रों को रायन प्रिंस अवार्ड, रायन प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण थीम ‘रूट्स टू ग्रो, विंग्स टू फ्लाई’ पर आधारित संगीतमय नाटिका ‘क्रॉक’ की रंगारंग प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। जिसमें एक नन्हे टैडपॉल की बार- बार संघर्ष कर अपने लक्ष्य को पाने की रोचक, प्रेरणादायी नृत्य नाटिका ने सभी को प्रभावित किया। म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्रस्तुति,’ चैंपियन इन एकशन- स्पोर्ट्स परफॉरमेंस में खेलो की नृत्य की बानगी ने सभी को मोहित कर दिया। मांटेसरी एवं प्राइमरी छात्रों द्वारा सामूहिक गान के साथ ‘अनेकता में एकता’ पर आधारित सामूहिक नृत्य की रंगारंग धूम मचा दी। प्रधानाचार्या अंजु शर्मा ने सभी को संबोधित कर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं सभी उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया। वार्षिक उत्सव का समापन स्कूल गान, राष्ट्रीय गान से किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button